इंटरनेट पर WhatsApp की काफी संख्या में ट्रिक्स मौजूद हैं। आज हम आपको इनमें से एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए ही उस पर मैसेज भेज सकेंगे। आइए जानते हैं व्हाट्सएप की खास ट्रिक के बारे में विस्तार से।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम सभी अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से जुड़े रहने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें उन कॉन्टैक्ट्स को भी मैसेज भेजना पड़ता है, जिनके नंबर हमारी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं होते हैं। आमतौर पर व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई फीचर मौजूद नहीं है, जिसके जरिए नंबर सेव किए बगैर ही मैसेज भेजा जा सके। लेकिन हम आपको आज एक खास ट्रिक की जानकारी देने जा रहे हैं। इसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए ही मैसेज भेज सकेंगे।
ये भी पढ़ें - 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव
नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो WiFi की समस्या को करे दूर
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेंजे मैसेज
सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर ओपन करें। अब https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी करके पेस्ट करें। पेस्ट करने से पहले आप XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस यूजर का नंबर एंटर करें, जिसे आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं। लिंक को ब्राउजर में डालने के बाद एंटर करें। अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा। जब आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपको Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा दिखाई देगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।
नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चैट भी दूसरी चैट्स की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इस ट्रिक के जरिए एक बार में केवल एक ही यूजर को मैसेज भेज पाएंगे।
Whatsapp का शानदार फीचर
बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने कुछ समय पहले म्यूट वीडियो फीचर पेश किया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स वीडियो भेजने से पहले उसकी आवाज को म्यूट कर सकेंगे। यानी, जब दूसरे यूजर को वीडियो मिलेगा, तो उसमें कोई आवाज नहीं होगी। व्हाट्सएप म्यूट वीडियो फीचर पर काफी समय से काम कर रहा था।
অনুগ্রহ করে কোনো স্প্যাম লিংক পোস্ট করবেন না